साइबर क्राइम से रहें दूर, अपना पिन नंबर ना करें साझा
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के जनरल मैनेजर ने निरीक्षण किया, इस दौरान बैंक की कार्यप्रणाली से लेकर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा कुछ उपभोक्ताओं से मिलने वाली लोन के बारे में भी जानकारी ली l साथ ही साथ कैश क्रेडिट से लेकर डेबिट कार्ड से हो रहे भुगतान के बारे में भी जानकारी लिए l बैंक में लेनदेन को और सरल बनाने के तरीके पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए lडिजिटल इंडिया के तहत हर लोगों को लेनदेन शुरू करने पर सुझाव दिएl
मीडिया से बात करते हुए जनरल मैनेजर प्रभाकर ने कहा कि आज के समय मे साइबर क्राइम से लोगों को बचना है, उनका कहना हुआ कि ब्रांच से कभी भी आपके पिन नंबर की इंक्वायरी नहीं होती है अगर ऐसा होता है तो आप वहीं पर सचेत हो जाएं ,साथ ही साथ बैंक कर्मियों से भी उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द खत्म करने को लेकर वार्ता कीl