5
(1)

भागलपुर में बिजली संकट फिर से गहराता जा रहा है और स्मार्ट मीटर लगने से भागलपुर शहर के शहरवासी त्राहिमाम हो रहे हैं, इस घनघोर बिजली संकट और स्मार्ट मीटर में धांधली को लेकर आज भागलपुर शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद,राजनेता, समाजसेवी, चिकित्सक व युवा एकत्रित होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर के द्वारा संघर्ष अभियान को अमलीजामा पहनाया गया है, गौरतलब हो कि बिजली संकट से फिर से भागलपुर शहर अंधेरे का शहर बनता चला जा रहा है, मानो भागलपुर में बिजली आंख मिचोली खेल रही हो, वही स्मार्ट मीटर की दरें इतनी बढ़ गई है कि गरीब खाने के लिए दो वक्त का जुगाड़ करें या बिजली बिल का जुगाड़ करें यह सोचकर परेशान हो रहे है।

इसी बाबत शहर वासियों का गुस्सा फूटा और बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर के द्वारा यह महा धरना का आयोजन भागलपुर स्टेशन चौक पर किया गया है वहीं बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता ने बताया कि घनघोर बिजली संकट के विरोध में स्मार्ट मीटर में धांधली के विरोध में धरना का आयोजन किया गया है बिजली विभाग के उदासीन रवैया के चलते हम लोगों को इस तपती गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा हमारी मांगे हैं.

स्मार्ट मीटर वापस लो 24 घंटे निर्बाध बिजली दो कैपेसिटर चार्जिंग फिक्स चार्जेस डिमांड चार्ज को वापस लो और बिजली विभाग रात्रिकालीन सेवा चालू करो अन्यथा यह महाधरना निरंतर जारी रहेगा वही प्रकाश चंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि भागलपुर शहर में ऐसा लगने लगा है कि हम फिर से आदम युग में पहुंच गए हैं बिजली विभाग के इस उदासीन रवैया से हम लोग काफी आहत हैं उन्होंने कहा जब तक कि बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो.

जाती ना ही स्मार्ट मीटर का चार्ज सही से नहीं लिया जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, महा धरना कार्यक्रम में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता के अलावे सभी सदस्य व भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप महापौर डॉ सलाउद्दीन अहसन कमल जायसवाल के अलावे दर्जनों शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: