


भागलपुर के घंटाघर स्थित सदर अस्पताल के पीछे शनिवार को एक भीषण आग लग गई, जिससे घंटाघर चौक पर अफरातफरी मच गई। आग की लपेट इतनी तेज थी कि पास में स्थित फल की दुकान तक फैल गई। स्थानीय दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

यह हादसा वहीं हुआ है, जहां कुछ महीनों पहले भी एक बड़ी आग लगी थी, जिसमें सदर अस्पताल में रखी कई खराब एम्बुलेंस जलकर राख हो गई थी। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
