जी हां यह बिहार है, जहां शराब पीना अपराध है , और सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नशा मुक्त बिहार बनाए जाने को लेकर लगातार कवायद भी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शराबी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सरकार के मंसूबों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं , अभी कुछ दिन पूर्व ही पूरे प्रदेश के लोगों ने मुख्यमंत्री की अगुवाई में शराब ना पीने को लेकर शपथ खाई थी ,और बिहार में पुर्णरूपेन शराबबंदी कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई करने का दावा भी किया जा रहा है, लेकिन आपको जो यह तस्वीर दिखा रहे हैं ,यह तस्वीर भागलपुर के ईशाकचक थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर शीतला स्थान चौक के समीप का है ,
जहां पर एक शराबी शराब के नशे में धुत होकर काफी देर तक मुख्य सड़क पर हंगामा करते नजर आया , और कुतुबगंज में शराब बेचे जाने की बात करते हुए खुद को जिछो का रहने वाला बताते हुए अपना नाम बबलू बताया है,यहां बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि किस तरह शराबी इसाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल से शीतला स्थान जाने वाले मुख्य सड़क पर घंटों नाटक करता रहा , सरकार और मुख्यमंत्री के शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ाता रहा है और इसाकचक थाना पुलिस कान में तेल डालकर सोती रही, एक बार देख लीजिए बिहार के डीजीपी महोदय ,आपकी पुलिस जिसे आपने जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहने और शराबियों पर नकेल कसने का जिम्मा दिया है, भागलपुर पुलिस उसमें फिसड्डी साबित हो रही है .