



नारायणपुर प्रखंड के बलाहा पठान टोला में रविवार को खिड़की खोलने को लेकर हुए विवाद में मो रहबर खां जख्मी हो गया. पीड़ित ने पड़ोस के मो इसराइल व मो बेकह के खिलाफ भवानीपुर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराया .सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने जख्मी का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
