


नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर गांव में मंगलवार को दबंगों द्वारा घर मे घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर घायल गौरीपुर निवासी विकास कुमार ने बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। घायल ने बताया कि दो अपराधियों द्वारा घर घुसकर मारपीट शुरू कर दिया गया। जिससे मैं गंभीर रुप से घायल हो गया। इसको लेकर बिहपुर थाने में लिखित आवेदन दिया हूं। बिहपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं है।

