


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के बसगढ़ा निवासी महेंद्र पासवान की पत्नी शोभा कुमारी ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाई है. इस संबंध में महिला ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दी है. पीड़िता के द्वारा दिए आवेदन के अनुसार गांव में सरस्वती पूजा हो रहा था. वहां पर आर्केस्ट्रा हो रहा था. मेरे घर से बच्चे लोग वहां देखने गए थे. उसी क्रम में संजय मंडल व शंकर मंडल गाजो मंडल मेरे बच्चें के साथ मारपीट किया. वहां पर हुए मारपीट को लेकर हम लोगों ने किसी को कुछ नहीं कहा. बुधवार की सुबह जबरन पिस्तौल के 15 की संख्या में आरोपित घर घेर लिया. आरोपित जबरन घर में घुसकर मारपीट किया. संजय मंडल में हथियार का भय दिखाकर गाली गलौज किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष को आवेदन दिया तो हम लोगों के साथ डांट डपट किया.

