


बिहपुर. प्रखंड के एक गांव में महिला के घर में घुस कर डायन कह कर मारपीट, गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया है. उसने गांव की शीला देवी, कुंदन कुमार व निरंजन कुमार को नामजद किया है. आरोप में बताया कि 19 सितंबर की रात उपरोक्त नामजद मेरे घर में घुस गये और डायन कह कर मेरे शरीर का कपड़ा खींच कर अर्धनग्न कर दिया. मेरी पुत्री का गला दबाते हुए जमीन पर पटक दिया. मेरे दोनों पुत्र घर से बाहर रहते हैं. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.

