


बिहपुर:प्रखंड के नन्हकार निवासी महिला ने थाना में केस दर्ज करया है।जिसमें गांव के ही प्रकाश उर्फ बूचो चौधरी व पंकज उर्फ पप्पू कुमार चौधरी समेत तीन अज्ञात काे आरोपी बनाया है।इस मामले की जांच एसआई दीपिका जूही कर रही है।पीड़ित महिला ने अपने आरोप में कहा है कि सभी जबरन हथियार से लैश होकर बीते 18 अक्टूबर को मेरे घर में घुसकर मारपीट करने लगा।मुझपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया व बुरी मंशा से मेरे कपड़े को भी फाड़ दिया।इस दौरान आरोपियों ने मुझे व मेरे परिवार को जान से मार देने धमकी दिया और मेरे गले व कान से सोने के जेवर व नकद 12 सौ रूपया भी छीन लिया।महिला ने पुलिस को बताया कि मारपीट में घायल हो गई थी।ईलाज कराने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से थाना में केस दर्ज कराने पहुंची।

