


नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के उजानी में महिला के साथ घर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया हैं । पीड़ित महिला खुशबू खातून पति मो० शमशाद नें बताया कि उजानी गांव के अभियुक्त मो सनफराज उर्फ तन्नो पिता मो इस्लाम, रौनक खातून पिता मो बहाऊद्दीन, मो सनफराज की पत्नी सभी साकिन उजानी के द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर पैसा छीन लिया हैं ।

