नवगछिया : पिछले 3 दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण नवगछिया सहित आसपास के इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश का पानी लोगों के घरों में भी प्रवेश कर गया है. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में जल बारिश के पानी का जल जमाव हो गया है. रंगरा प्रखंड के साधोपुर गांव में बारिश के कारण बारिश का पानी दर्जनों लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी हम लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई घरों में बाढ़ का पानी रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साधोपुर के लोगों ने घर मे प्रवेश हुए पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है. वहीं भवानीपुर पंचायत में भी गली मोहल्ले में बारिश के पानी का जल जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत के लगभग सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया है. लोगों को बारिश के पानी से हुए जलजमाव के बीच आवागमन करना पड़ रहा है. इधर तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच बांधों पर रह रहे विस्थापित परिवारों की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है. बांध पर पन्नी टांग कर रहे विस्थापित परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा. बारिश के कारण विस्थापित परिवारों का सभी सामान बारिश में भीग गए हैं.