

बिहपुर थाना में दिया आवेंदन
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर वार्ड संख्या 9 निवासी कुमारी ज्योति पति भानु कुमार साह ने बुधवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर मारपीट का केस दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि मेरे पति भानु साह ने 16 जुलाई को गांव में ही टेंट लगाने का काम लिया था। जहां मजदूरों को काम मे लगाकर घर आ गया।

घर मे वह स्नान करने लगा। वही रात आठ बजे प्रीतम शर्मा पिता शोभी शर्मा, अखिलेश शर्मा पिता स्व प्रभु शर्मा, शोभी शर्मा पिता स्व सरयुग शर्मा अपने हाथों में पिस्टल, लोहे का रॉड एवं हसुआ लेकर मेरे घर पर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे पति को पुकारा। मैं किचन में खाना बना रही थी। हल्ला सुनकर किचन से बाहर आई। वही उपरोक्त सभी ने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा पति कहाँ है, जल्दी बताओ। मैं काफी भयभीत हो गई और बताने से इनकार कर दी। तभी प्रीतम शर्मा ने अपने हाथ मे लिए पिस्टल के बट से मेरे सर पर प्रहार कर दिया। मैं लहूलुहान वही गिर पड़ी और बेहोश हो गई।

वही तब तक मेरे पति मुझे बचाने आया तो अभियुक्तो ने उनके साथ भी लोहे के रॉड और लाठी डंडे से मारपीट करने लगा जिसमे मेरे पति के शरीर पर आंशिक चोट व आंख के नीचे जख्म हो गया। जिसके बाद घटना की सुचना डायल 112 पुलिस टीम को दी गई। वही पुलिस के पहुंचते ही सभी अभियूक्त जान मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वादी कुमारी ज्योति का इलाज बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर बिहपुर पुलिस आवेंदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
