


घर पर चढ़कर गोलीबारी करने और रंगदारी मांगने के आरोप में खरीक पुलिस ने नया टोला खैरपुर निवासी तारणी मंडल के पुत्र चंद्रहास मंडल और पंकज मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित युवकों पर अवैध आर्म्स धारण कर मोहन मंडल के घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का आऱोप है.
