

बिहपुर- सधन छापेमारी अभियान के तहत बिहपुर पुलिस को सफलता भी मिली । इस क्रम में रविवार की रात बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की बदमाश के घर में हथियारों का जखीरा हैं जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई एवं पीएसआई आशुतोष कुमार के साथ लत्तीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी कूलदीप मंडल पिता शीतल मंडल के घर छापेमारी की ।जब ट्रंक को खुलवाया तो ट्रंक के अंदर कपड़े में लपेट कर रखे एक दोनाली बंदूक बरामद किया गया । कुलदीप मंडल घर से पहले हीं फरार हो चुका था उसको दबोचने के लिये पुलिस सधन छापेमारी कर रही हैं ।