

नवगछिया : घर से भागी महिला पुलिस को 12 घंटा के अंदर मिल गयी. प्रताप नगर कदवा की ज्योति देवी घर से फरार हो गयी थी. कदवा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात महिला को पुलिस ने बरामद किया. महिला की मेडिकल जांच करवायी गयी. मेडिकल जांच के पश्चात न्यायालय में महिला का 164 का बयान करवाया गया. महिला को उसके जीजा को सौंप दिया गया.
