


नवगछिया थाना के श्रीपुर अमघट्टा निवासी परदेशी कुमार की बाइक घर के सामने दरवाजे पर से चोरी हो गयी. इस संबंध में परदेशी कुमार ने प्राथमिकी के लिए नवगछिया थाना में आवेदन दिया गया है. बताया कि प्रत्येक दिन की तरह चार दिसंबर को 10 बजे रात्रि मोटरसाइकिल को अपने दरवाजे पर लगाकर सोने चला गया है. एक बजे रात्रि में नींद खुली बाहर निकल कर देखा तो बाइक दरवाजे पर नहीं थी. बाइक हीरो एचएफ डीलक्स था. बाइक आसपास खोजा किंतु कहीं नहीं मिली.

