


बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव से 16 फरवरी को एक 17 वर्षीय किशोर अनिमेष कुमार उर्फ लव कुमार के घर से भाग जाने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर पिता लक्ष्मण कुमर ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया था। वही बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिमेष का साइकिल रजिस्ट्री ऑफिस के पास से बरामद किया।साइकिल मिलने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया.वहीं अनिमेष ने 18 फरवरी को सुबह 5 बजे अपने चचेरे भाई को इंस्टाग्राम के माध्यम से सूचना दी की वह भटक कर पटना पहुंच गया है.जिसके बाद किशोर को पटना जंक्शन से परिजनों द्वारा बरामद कर लिया गया.
