


नवगछिया – अपने घर से भटक कर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक 17 वर्षीय डरी सहमी लड़की को आरपीएफ ने सहारा दे कर चाइल्ड लाइन नवगछिया को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी मिली है कि लड़की बेगुसराय जिले के बरौनी थाना के बारो रामपुर निवासी अजय कुमार राय की पुत्री अस्मिता कुमारी है. जानकारी मिली है कि आरपीएफ पोस्ट पर प्रतिनियुक्त महिला सिपाही तृप्ति राय ने उक्त लड़की को प्लेट फार्म नंबर दो पर डरी सहमी अवस्था में देखा और उसे थाना लाया गया.
