नवगछिया के खरीक थाना की पुलिस ने बगड़ी स्थित सहत यादव के घर व बासा में छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. रायल स्टेग कंपनी के 48. 750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. सहंत यादव व उसके पुत्र नीतीश यादव के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
घर व बासा में छापेमारी कर पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 31, 2024Tags: Ghar v