


नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी परवीन खातून पति मो नौशाद ने मारपीट को लेकर बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज करायी है। आवेंदन में लिखा है कि पिछले दस दिनों से गौरीपुर के किसान लूडो चौधरी पिता न मालूम के खेत मे मकई फसल कटाई कर रही थी। आठ मई की शाम किसान से पूछकर उन्ही के खेत से एक बोझा घास ले लिया व घर के लिए निकल गई। रास्ते में घास के वजन से थककर आराम करने लगी तभी बभनगामा वार्ड संख्या 10 के.

लखन चौधरी पिता बिंद चौधरी अपनी ट्रैक्टर रोककर उतरा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि घास किस बाप के खेत से लाई है। वही जब इसका विरोध किया तो बाल पकड़कर उठाकर पटक दिया और सीना पर बैठकर फाइट, फिर लाठी से मारपीट किया। इस दौरान मैं अर्धनग्न हो गई। ग्रामीणों ने उसे सीएचसी बिहपुर में इलाज के लिए पहुंचाया। बिहपुर के प्रभारी थानाध्ययक्ष मुकेश कुमार ने कहा केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत दोषियों पर कार्यवाई होगी।

