- 30 मार्च तक अनवतर चलेगा यह धार्मिक आयोजन
नवगछिया – रामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ एवं श्रीराम कथा अमृत वर्षा का 47 वां वार्षिकोत्सव 22 मार्च बुधवार से प्रारंभ होना है. सोमवार को नवगछिया एक प्रेस वार्ता में आयोजन मंडल के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बताया कि 21 मार्च को घाट ठाकुरबाड़ी से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर का भ्रमण करते पुनः घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी.
जबकि 22 मार्च से 29 मार्च तक दिन में रामचरितमानस का संगीतमय पाठ और शाम में कथावाचक श्रीमति हीरामणि देवी का प्रवचन आयोजित किया जाएगा. मौके पर आयोजन के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि 30 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद आयोजन का समापन किया जाएगा.
आयोजन में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, किशन चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता समेत अन्य गण्य मान्य लोगों की भागीदारी है.