- देर शाम संत महात्माओं का किया गया प्रवचन
- घाट ठाकुरबाड़ी में श्रीरामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ प्रारंभ
नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी में श्रीरामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ प्रारंभ हो गया है. सुबह 23 विद्वानों और मानस मर्मज्ञों द्वारा सामुहिक रूप से रामचरितमानस का पाठ किया गया जो देर शाम तक चलता रहा. बनारस की प्रख्यात मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी का प्रवचन आयोजित किया गया. हीरामणि देवी ने राम का सुंदर चरित्र चित्रण कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि रामायण युग युगांतर से मनुष्यों को उच्च और आदर्श जीवन जीने की सीख दी रहा है. मालूम हो कि यज्ञ का समापन 29 मार्च को किया जाएगा.
कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, किशन चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता, रोहित मावंडिया, रवि चिरानिया, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, शंकर चिरानिया, अरूण यादुका, विनोद चिरानिया पप्पू केडिया कन्हैया केडिया श्रीधर शर्मा समेत अन्य स्थानीय लोगों की भी भागीदारी है.