नारायणपुर : प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या चौदह में पंचायत की योजना से नाला निर्माण का कार्य हो रहा है लेकिन नाला निर्माण में अनियमितता से ग्रामीण परेशान के साथ आक्रोशित है।ग्रामीण आसो यादव ने बताया कि नाला निर्माण में वृहद पैमाने पर घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा है और सीमेंट की मानक मात्रा कम है।
ग्रामीण बताते हैं कि योजना से संबंधित कोई भी शिलापट्ट नहीं लगा है लेकिन यह जरूर जानते है यदि योजना पंचायत से है तो योजना से संबंधित शिलापट्ट भी अभी तक क्यों नहीं लगाया गया है।मामले के बारे में मुखिया रंजीता कुमारी कहती है कि काम बढ़िया और गुणवत्तापूर्ण हो रहा है जबकि मामले को लेकर ग्रामीण ने दुरभाष पर बीडीओ से भी शिकायत किया। मामले को लेकर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की संबंधित पदाधिकारी को मामले का जांचोउपरांत पड़ताल करने के बाद कार्यवाई की जाएगी।