नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दो जनवरी 2025 को रंगरा थाना को सूचना मिली कि बीते 31 दिसंबर 2024 को स्कूल से लौटने के क्रम में 08 वर्षीय एक बच्ची के साथ रँगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी सुदन मंडल पिता स्व जगरूप मंडल के द्वारा दुष्कर्म किया गया है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई तथा घटना में संलिप्त व प्राथमिकी अभियुक्त सुदन मंडल को महज कुछ ही घंटो में रंगरा चौक से गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में रंगरा थाना कांड संख्या 02/25 धारा-65 वीएनएस एवं 04/06 पॉक्सो एक्ट 2012 दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सीय जाँच एवं माननीय न्यायालय में बीएनएसएस की धारा-183 के तहत बयान की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त गोपालपुर थाना से वर्ष 1971 में हत्या के कांड में जेल जा चुके है।