


घायल सीएसपी संचालक नगरपाड़ा के हेमंत कुमार से भागलपुर अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मिल कर हाल चाल जाना. भवानीपुर ओपी के शाहपुर चौक पर यूको बैंक के सीएसपी को अपराधियों ने लूटने के लिए सीएसपी संचालक हेमंत कुमार व एक ग्राहक को गोली मार दी थी. ग्राहक शाहपुर के सुनील कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हाे गयी, जबकि सीएसपी संचालक घायल हो गये थे. उसका इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है.शाहनवाज हुसैन भागलपुर अस्पताल पहुंच कर घायल से मिले. वहां मौजूद चिकित्सक से कहा कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरते. ठीक से इनका इलाज करें.
