


नारायणपुर:प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत गंगा दियारा नारायणपुर में मधुरापुर के संजय यादव उर्फ टूको यादव की घोड़ी को जहर खिलाकर मार दिया था इस बारे में संजय यादव उर्फ टूको यादव ने भवानीपुर ओपी में नारायणपुर के ढोलकी यादव और दीपक यादव के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
