सरकारी विद्यालय में अनियमितता को लेकर कई मामले देखे होंगे लेकिन एक मामला इन सबसे अलग है। बात कर रहे हैं प्रखंड के अंतर्गत बड़ी मकनपुर मध्य विद्यालय में छुट्टी होने के बाद कार्यालय के दरवाजा खुला छोड़ कर जिम्मेवार शिक्षक घर चल दिए ।वही जब शाम को कुछ बच्चे ग्राउंड के अंदर खेलने गए तो कार्यालय का खुला गेट देखकर आसपास में जानकारी दिए । उसके बाद ग्रामीण लोग विद्यालय परिसर पहुंचे। ग्रामीण बुद्धिजीवियों द्वारा कार्यालय की सुरक्षा की गई।ग्रामीणों ने बताया कि खुले कार्यालय में सभी कागजात थे।टेबल पर,
नामांकन रजिस्टर, छात्र उपस्थिति पंजी, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज टेबल पर थे।कार्यालय के गेट खुले रहने पर अंदर जाकर कागजात को चोरी भी कर सकता। ग्रामीणों ने बताया कि या शिक्षक की घोर लापरवाही है। इससे पहले भी इसी विद्यालय में बच्चों के खाने के बाद कुत्ता द्वारा प्लेट चाटने का भी मामला सामने आया था। विद्यालय के प्रभारी ने बताया कि भूलवश जल्दबाजी में गेट खुला छोड़ कर चल दिए। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर देर शाम आकर गेट बंद भी कर दिए। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देकर वीडियो को शेयर कर रहे थे ।