खरीक. प्रखंड में बीते कई दिनों से बिजली कटौती का खेल चल रहा है. लोगों को इस भीषण गर्मी में भारी परेशानी हो रही है. छात्रों की पढ़ाई व व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. बावजूद इसके आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार की शाम छह बजे से शनिवार की सुबह छह बजे 12 घंटे में मात्र पांच घंटे ही उपभोक्ताओं को बिजली मिली. लोग रात में सो नहीं पाये. कोई सड़क पर टहल कर तो, कोई हाथ पंखे के सहारे रात काटी. शनिवार को 10 बजे सुबह से ट्रिपिंग का खेल शुरू हो गया,जो दिन भर चलता रहा और घंटों बिजली कटती रही. जेई राकेश रंजन ने बताया कि ऊपर से ही आपूर्ति कम मिलने से इस तरह की समस्या हो रही है. लोगों का कहना है कि यह बिजली कंपनी के स्थानीय पदाधिकारियों की मनमानी है. बिजली कम मिलने की बात एक बहाना है.
अघोषित बिजली कटौती व ट्रिपिंग से लोग परेशान ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर September 3, 2023Tags: ghoshit bijli