


घरेलू विवाद में हुए मारपीट में तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। घायलों में मनियामोर निवासी सलीम खां के पुत्र अलीम खां, मु. मंसूर के पुत्र मु. राजू, मु. तस्लीम के पुत्र मु. बुले हैं। परिजनों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। घायल मु. राजू की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। मारपीट को लेकर पीड़ित ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं।
