


गोपालपुर – दियारा में अपराध पर नियंत्रण लगाने व किसानों की फसल सुरक्षित घर पहुंचाने हेतु गोपालपुर थाना में चार महीने के लिये घुड़सवार पुलिस की टुकड़ी शनिवार की दोपहर को पहुंची.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घुड़सवार पुलिस के आने से दियारा के दुर्गम इलाकों में अपराधियों की धर पकड में तेजी आयेगी.
