निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 1 सितंबर 2021 को 92 भूमिहीन परिवारों को द्वितीय अपील के आदेशानुसार बासगीत परचा दिए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन लगभग 8 महीना बीत जाने के बावजूद अब तक भूमिहीनों को बासगीत पर्चा नहीं दिया गया है । जिससे परेशान दर्जनों भूमिहीन भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के
जिलाध्यक्ष शंकर गुप्ता के नेतृत्व में भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया और कर्मचारियों के द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर घूस मांगे जाने की शिकायत भी की। इस दौरान शंकर गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी और डीसीएलआर के द्वारा महीनों पूर्व भूमिहीनों के लिए पर्चा देने का आदेश निर्गत किया गया था
। लेकिन उनकी बातों की अवहेलना कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है और जब भूमि अंचलाधिकारी और एसडीओ के पास जाते हैं तो उनको दुत्कार कर भगा दिया जाता है । साथ ही झुग्गी झोपड़ी मंच के जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द भूमिहीनों को बासगीत पर्चा मुहैया कराए जाने की अपील की ।