- अपराधियों के निशानदेही पर लूट की गई चार बोरा गुटखा बरामद
- 22 जुलाई को ट्रक चालक व खलासी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम
- फोटो भी है
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के खरीक टोल प्लाजा मदहतपुर के पास 22 जुलाई को अपराधियों द्वारा गुटखा व पान मसाला लदे ट्रक के लूट में शामिल अपराधी को नवगछिया पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई मे चार बोरा गुटखा व पान मसाला को भी भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. लूट कांड में गिरफ्तार हुए आपरधी नवगछिया थाना क्षेत्र के मीलटोला निवासी मिथुन सिंह उर्फ मृत्युंजय सिंह को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि इससे पूर्व ट्रक लूट कांड में शामिल चार आपरधी परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां निवासी मो इमरान शेख, मिथिलेश कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी प्रमोद भगत, रंगरा ओपी के मदरौनी निवासी वर्तमान पता नवगछिया राजेंद्र कालोनी निवासी राजन सिंह उर्फ मोनू को भी पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने इस कार्रवाई में अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार गोली, पांच मोबाइल फोन, एक पेंशन प्रो मोटरसाइकिल सिहत लूट की घटना में प्रयुक्त किया गया कार, एक पिकअप सहित लूटी गई ट्रक एवं ट्रक पर लोड 62 बोरा पान मसाला व गुटखा को बरामद किया था. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 22 जुलाई को महदतपुर टॉल प्लाजा के पास अपराधियों ने पाना मसाला एवं गुटखा लदी ट्रक के चालक को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ट्रक चालक व खलासी को बंधक बनाकर गाड़ी से पूर्णिया जिले के हरदा थाना क्षेत्र में लेजाकर छोड़ दिया था. घटना के बाद अपराधियों के बंधक से मुक्त होने के बाद ट्रक चालक ने नवगछिया थाना में लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसपी ने कहा कि लूट की घटना के बाद एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एसआईटी का घटना किया गया था.
पुलिस टीम घटना के उद्भेदन में जुट गई थी. जिसकी लगातार मोनेटरिंग की जा रही थी. 25 जुलाई को पुलिस ने हथियार के साथ लूट की योजना बनाने के दौरान ही सभी चारो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद भी पुलिस टीम लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. मंगलवार को सूचना मिली कि लूट कांड में शामिल अपराधी मिथुन उर्फ मृत्युंजय सिंह नवगछिया में गायिविधि कर रहा है. सूचना मिलने पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, अनि वीरेंद्र कुमार , सअनि रंजन कुमार एवं पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई में मिथुन उर्फ मृत्युंजय सिंह हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया कि वे लोग लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल था. इसके अलावा नो जून को रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में मक्का व्यवसायी एवं 19 जून को नवगछिया थाना क्षेत्र में मक्का व्यवसायी से लूट की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया है. गिरफ्तार आपरधी के निशान देही भवानीपुर के बलहा से चार बोरा ओर गुटखा भी बरामद किया गया है. आपरधी के पास से दो मबाईल फोन जिसमे एक लूट की गई मोबाइल, एक देशी कट्टा, दो गोली एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.