

- एक देशी कट्टा, एक गोली एवं दो मोबाइल फोन बरामद
नवगछिया थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर कलबलिया धार के पास देर रात नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई में अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन अपराधी भागने में सफल रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा निवासी बबलू शर्मा एवं कहलगांव निवासी प्रमोद मंडल शामिल हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि देर रात सूचना मिली थी कि विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर पांच हथियारबंद अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आलोक में नवगछिया थाना को सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.

सूचना के सत्यापन हेतु नवगछिया थाना के अनि वीरेंद्र कुमार, अनि स्वामी रंजन सहित पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर एक ने बबलू शर्मा एवं दूसरे ने अपना नाम प्रमोद मंडल बताया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में उन्होंने उनके साथ वहां मौजूद अन्य तीन अपराधियों के नाम भी बताएं जो भागने में सफल रहे हैं. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके साथ नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा निवासी साजन कुमार, तेतरी निवासी शेखर कुमार एवं परबत्ता थाना क्षेत्र के बोरवा निवासी सौरभ कुमार उनके साथ थे. नवगछिया एसपी ने कहा कि इस मामले में नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फरार हुए तीनो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

