खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में हथियार की तस्करी कर क्षेत्र में बड़े अपराध की कार्य योजना बना रहे युवकों को खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.जिन लोगों को पुलिस एक देसी कट्टा, तीन कारतूस और 6 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है उनमें तुलसीपुर निवासी विपिन मिश्रा का पुत्र अंकुश कुमार और राज कुमार राम का पुत्र करण कुमार हथियार तस्कर शामिल है.पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संदर्भ में खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें आर्म्स एक्ट और शराब बरामदगी मामले में अंकुश कुमार और करण कुमार को आरोपित किया है.
अंकुश कुमार तुलसीपुर में गोली फायरिंग कांड और नवगछिया थाना कांड का फरार वांछित वारंटी रहा.बीते 4 माह से अंकुश फरार चल रहा था.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तुलसीपुर काली स्थान परिसर में अवैध हथियारों की तस्करी और शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तुलसीपुर के अंकुश और हथियार तस्कर करण कुमार को एक देसी कट्टा और तीन कारतूस और 6 बोतल शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हथियार की तस्करी करने और विभिन्न अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी करते समय हथियार के साथ तस्करों की कई फोटो भी पुलिस को हाथ लगी है.
पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि आए दिन हथियार तस्कर युवक तुलसीपुर में अपराधियों को हथियार बेच रहा था और अपराध की ओर युवकों को प्रेरित कर रहा था.हथियार तस्कर और शराब कारोबारियों की तुलसीपुर से गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी से लोगों ने राहत की सांस ली है. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर करण और उसके सहयोगियों ने कई लोगों को अवैध हथियार उपलब्ध कराया है.पुलिस उन लोगों की भी छानबीन कर रही है जिसे गिरफ्तार युवक ने हथियार उपलब्ध कराया.अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा.