नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 बीरबन्ना चौक के पास सोमवार की दोपहर गांजा लोड कार जो पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश को जा रही थी.बिहार में चुनाव को लेकर वाहन जॉच अभियान के तहत तलाशी के दौरान आठ बड़े पैकैट एवं ग्यारह छोटे पैकैट गांजा बरामद किया गया.एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरामद गॉजा का बाजार मुल्य लगभग बीस लाख बताया जा रहा है जिसका वजन 93 किलोग्राम है.
तस्कर कार संख्या डी एल 4 सी ए बी 6422 से गांजा सफ्लाई के लिए यूपी जा रहे थे.गांजा के साथ कार से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सोनारी के ह्रदयानंद उपाध्याय एवं पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार तालूकर के अखिल दास व वेस्ट बंगाल के कुंज बिहार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर के सुजीत राय को गांजा तस्करी को लेकर गिरफ्तार किया है.बरामद गांजा के सेंपल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला कलकत्ता एवं पटना भेजा जाएगा. वाहन जॉच के सर्किल इंस्पेक्टर एस एन चौहान,बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नारायणपुर सीओ अजय सरकार, सअनि सुभाष यादव,सअनि हसीन अहमद खान सहित पुलिस बल का योगदान रहा.मामले को लेकर गिरफ्तार तस्कर से पुछताछ की जा रही है.भवानीपुर के एसएचओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.