

नवगछिया पुलिस ने देर रात छापेमारी कर आर्म्स एक्ट एवं शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपी थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर स्थान रोड निवासी बमबम कुमार उर्फ आशुतोष कुमार पिता विनोद साह को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया पुलिस ने देर रात छापेमारी कर उसे मक्खाताकिया चौक के पास से गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि 22 मार्च को नवगछिया पुलिस ने चैती दुर्गा स्थान के पास छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ भाड़ी मात्रा में अवैध हथियार को बरमाद किया था.

इस कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन इस दौरान बमबम उर्फ आशुतोष कुमार मौके से फरार हो गया था. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि बमबम अपने घर मे आया हुआ है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस टीम में शामिल अनि राजकुमार सिंह ने उसे मक्खाताकिया चौक के पास से गिरफ्तार किया गया.

