नवगछिया पुलिस ने श्रीपुर गांव से एक युवक को देसी पिस्तौल व दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक मूल रूप से बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में युवक नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड में किराए के मकान में रहता था. नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि युवक हथियारों व गोली के साथ श्रीपुर गांव में एक व्यक्ति को धमकाने के लिए गया हुआ था.
जहां ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार एवं गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. युवक के पास से एक देसी पिस्तौल दो गोली बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.