

नवगछिया : कोसी दियारा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी नदी थाना क्षेत्र के ढोढ़ीया निवासी सिंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिंटू यादव फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी लेकिन वह बच निकलता था. बुधवार को सूचना मिली थी कि सिंटू यादव भवानीपुर ओपी के बिरबन्ना गांव में छिपा हुआ है.

सूचना के आलोक में नदी थानाध्यक्ष महताब खा, सअनि ओमप्रकाश ठाकुर एवं पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान भवानीपुर ओपी के सहयोग से सिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि सिंटू यादव कोसी दियार इलाके में आतंक किए हुए था. सिंटू यादव हत्या, लूट अपहरण, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला जैसे जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित रहा है. खरीक थाना एवं नदी थाना में सिंटू यादव पर 15 आपराधिक मामले दर्ज है. जिसमे पुलिस को उसकी तलाश थी. सिंटू यादव की गिरफ्तारी होने से कोसी दियरा के किसानों ने राहत की सांस ली है.

