नवगछिया के ख़रीक के लत्तीपुर चौक पर गोलीकांड मामले में गिरफ्तार लत्तीपुर निवासी कुख्यात सकला यादव एवं सकला को शरण देने वाला लत्तीपुर निवासी मनीष कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। जबकि, घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है.कुख्यात सकला यादव की गिरफ्तारी के बाद से लत्तीपुर चौक पर गोलीबारी का खेल पूरी तरह थम गया लेकिन दुकानदारों एवं ग्रामीणों में अपराधियों का खौफ अब भी कम नहीं हुआ है.
नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा खुद लत्तीपुर घटना में पुलिस की कार्यवाई पर नजर रख रहे हैं। वे पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. लत्तीपुर चौक की स्थिति का गुप्त रूप से जानकारी लेने के लिए बुधवार को एसपी सादे लिवास में लत्तीपुर चौक पहुँचे. जहाँ आम आदमी की तरह अकेले कुछ देर रूक चौक की हालत को जाना. इसके बाद वह रवाना हो गये एवं दोपहर में पुनः विभिन्न थाने की पुलिस के साथ लत्तीपुर चौक पहुँचे. जहाँ सभी दुकानदारों को हर संभव सहयोग और सुरक्षा का आश्वासन देते हुए काफी समझाया-बुझाया. जिसके बाद दुकानें खुली। एसपी ने कहा, इस घटना में शामिल एक भी अपराधी बचेंगे नहीं, इसको लेकर खरीक और बिहपुर पुलिस को सख्त निर्देश और कड़ा अल्टीमेटम दिया गया है.