

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थिति टोल प्लाजा के पास रविवार के दोपहर में खड़ी ट्रक में चोरी का प्रयास करते चोर को रंगेहाथ ट्रक चालक व स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. चोरी करते पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने चोर को नवगछिया गश्ती पुलिस को सुपूर्द कर दिया.

चोरी करता पकड़ा गया चोर बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी कोको सिंह का पुत्र छोटू सिंह है. नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि एनएच 31 पर ट्रक में चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया ट्रक में चोरी करने के मामले में छोटू सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है.


