- आपसी रंजिश में सोनू ने किया रामजतन को गोली मार कर हत्या करने का प्रयास
नवगछिया – गोपालपुर के तीनटेंगा करारी में मंगलवार को देर शाम रामजतन यादव पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी सोनू यादव ने बुधवार को पोखरिया गांव में पुलिस पर कंट्री मेड पिस्तौल तान दिया और फायरिंग करते हुए वहां से भाग गया. जानकारी मिली है कि बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की थी. पोखरिया गांव के एक घर में सोनू छिपा हुआ था. लेकिन जब पुलिस ने घर की घेराबंदी कर ली तो घरवालों ने पुलिस को रोक दिया.
पुलिस द्वारा सख्ती किये जाने पर सोनू यादव घर से निकला और पुलिस कर्मियों पर कंट्री मेड पिस्टल तान दिया और एक महिला की सहायता से वहां से भाग निकला. इस दौरान सोनू द्वारा एक चक्र गोली चलाने की बात भी कही जा रही है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घरवालों ने सोनू को छिपा कर रखा था, पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया. पुलिस के कार्य मे बाधा पहुंचाया गया. जिसके कारण सोनू वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से ही एक महिला को गिरफ्तार किया है जबकि मामले में सोनू को गिरफ्तारी से बचाने और संरक्षित करने के मामले में गोपालपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
जबकि सोनू की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी दी है कि सोनू हत्या समेत चार जघन्य मामलों में आरोपी है. 15 साल पहले सोनू के पिता की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें रामजतन यादव का नाम सामने आया था. अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिये सोनू ने रामजतन यादव पर दो गोली चला कर जानलेवा हमला किया, जिसमें रामजतन गंभीर रूप से घायल हो गया. एसपी ने कहा कि अपराधी और उसको बचाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.