गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड में कुल 66142 मतदाता चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पुरुष मतदाता 35028 ,महिला मतदाता 31109 व थर्ड जेंडर के पाँच मतदाता 101मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे. लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 171व 172 के सखी मतदान केन्द्र बनाया गया है. इन दोनों मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी कर्मी महिलाएँ ही होंगी. सखी मतदान केन्द्र की सभी प्रतिनियुक्त महिला अधिकारियों व कर्मियों के आवासन की व्यवस्था धरहरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की गई है. यह जानकारी एआरओ सह बीडीओ प्रियंका ने दी.
गोपालपुर में 66142 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला // GS NEWS
गोपालपुर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 October 31, 2020Tags: gopalpur election