अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के गतिविधि स्टूडेंट फोर सेवा के माध्यम से लगातार भागलपुर जिले के खरीक ईकाई के गोटखरीक गाँव में परिषद् की पाठशाला के तहत सैकड़ों बच्चे को शिक्षित किया जा रहा है! अभाविप के एसफएस के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि परिषद् की पाठशाला में पढने छात्र के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है ना कोई बाध्यता रखी गयी है कोई भी कक्षा के छात्र और कोई भी समाज के छात्र पाठशाला में आकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्वतंत्रत है। पाठशाला में प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यकताओं को लगाया गया है, वो पढाते है और बच्चों को कक्षा कक्षा की विषय वस्तु के अलावा अन्य भी गतिविधि कराई जाती है। अभाविप कार्यकता आकंक्षा भारद्वाज ने बताया कि समय समय पर बच्चे के मानसिक विकास के लिए खेल -कुद एवं प्रतियोगिता जैसे+पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि कराई जाती है। अभाविप कार्यकता दीपा भारद्वाज ने बताया कि हम सभी को छात्र होने के नाते समाज के बच्चे कैसे शिक्षित हो, हमारा समाज कैसे आगे बढे इसके लिए हम सभी युवा को आगे आना चाहिए! वही पर पाठशाला के सफल संचालन के लिए अनुज चौरसिया, आकाश, आकंक्षा, दीपा सिकन्दर आदी अभाविप कार्यकता लगे हुए है!
गोटखरीक गाँव में परिषद् की पाठशाला के तहत सैकड़ों बच्चे को किया जा रहा शिक्षित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 6, 2023Tags: goat Kharik Gaon Mein