आठ कक्षाएं पांच कमरे में होता है संचालित, बरामदे पर संचालित तीन कक्षाएं
हाल मध्य विद्यालय हरनाथचक गोपालपुर का
नवगछिया। 300 छात्रों को पढ़ने के लिए भले ही शिक्षा विभाग ने 12 शिक्षक की नियुक्ति गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक मध्य विद्यालय में कर दिया हो लेकिन यहां पर पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक से नहीं संचालित होता है। बता दें कि कम क्षेत्रफल में फैले इस विद्यालय में मात्र पांच वर्ग कक्ष है जिसमें कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है। कक्षा द्वितीय तृतीय एवं छठी की पढ़ाई बरामदे पर एक साथ किया जाता है।
कार्यालय में गोदाम के साथ साथ पहली कक्षा की पढ़ाई होती है। विद्यालय की स्थिति ऐसी है कि कक्षा में सही तरह से रोशनी भी छात्रों को नहीं मिल पाता है। कम जगह के छोटे कमरे वाले कक्षा में विद्यालय के बच्चे उमस भरी गर्मी से छटपटाते हैं। इस विद्यालय की स्थापना वर्षों पूर्व हुआ है। यहां पर जमीन के अभाव में भवन सही से नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण छात्रों को पढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शहर से सटे यह गांव होने के कारण यहां के कुछ छात्र अलग-अलग विद्यालयों में भी नामांकन करा लेते हैं। विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार, रमेश कुमार, सुजीत कुमार आदि बताते हैं कि हम लोग पढ़ाई से अधिक जोर से बोलने और सुनने में समय बिता देते हैं क्योंकि इतना हल्ला गुल्ला होता है कि हम लोग कुछ भी नहीं पढ़ पाते हैं विद्यालय के शिक्षक भी बताते हैं कि यहां पर पठन-पाठन के लिए और कमरे की जरूरत है लेकिन अभी तक इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं हुआ है। वहीं स्थानीय ग्रामीण भी बताते है कि अगर जगह होता तो विद्यालय सही से बन जाता तो पठान-पाठन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलता। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराम प्रसाद सिंह बताते हैं कि हम लोगों ने विद्यालय की व्यवस्था को लेकर के शिक्षा विभाग के अधिकारों को कई बार जानकारी दिया है लेकिन जमीन के अभाव में व्यवस्था नहीं हो पा रहा है। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सिंह से संपर्क असफल रहा।