

नवगछिया : शुक्रवार शुक्रवार देर शाम करारी तीनटंगा गांव के बालू टोला गांव में बिहारी मंडल की गोली लगने के बाद उसे प्राथमिक उपचार करने के उपरांत मायागंज पहुंचाया गया जहां पर वह अभी इलाजरत है । शनिवार देर शाम तक उसके परिजन या उसके द्वारा किसी तरह का बयान नहीं दिया गया था इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है । गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का इलाज चल रहा है । बयान आने के बाद या पिता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा । वहीं नकाबपोश की पहचान की जा रही है मालूम हो कि बिहारी मंडल के बैठे अवस्था में मोटरसाइकिल से अपराधी हत्या के नियत से गोली मारकर भाग गया । इसके उपरांत बिहारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
