नवगछिया – गोपालपुर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के साथ नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती व बिहपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया मनोज लाल ने गोली लगने से घायल खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव से भागलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत अवस्था में मिलकर कुशलक्षेम जाना. चिकित्सकों से मिलकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. चिकित्सक ने कहा कि फिलहाल खतरे से बाहर है.
धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है. मौके पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव को आपसी विवाद में गोली मारी गई है. जिस भी अपराधियों ने इस तरह का कृत्य किया है. वह कभी बख्शा नहीं जाएगा. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. बिहार में कानून का राज है. वहीं नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि सुशासन का राज है. अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और जो भी अपराधी फरार है. उसकी गिरफ्तारी बहुत जल्द पुलिस द्वारा की जाएगी.