भागलपुर। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान गोली लगने से घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी और ग्राम प्रधान होलिकोडा के रूप में हुई है। यह घटना मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के कारण हुई बताई जा रही है।
मृतक की भाभी गौरी देवी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में मृतक के पेट में गोली लग गई। परिजन तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से साहिबगंज रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि घटना का कारण जमीन विवाद था और सुनील सिंह पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।