


नारायणपुर : गोली मार कर घायल करने वालें आरोपित को भवानीपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खगड़िया जिला के पसराहा थाना के वीरवास निवासी सुमित शर्मा उर्फ सुमित कुमार है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 18 जून को भवानीपुर थाना के आशाटोल निवासी फेकू शर्मा ने पर अपराधियों ने जान मारने की नियत से गोली मारी गई थी. गोली फेकू शर्मा के हाथ में लग गई थी. फेकू शर्मा की इलाज के दौरान जान बची थी. फेकू शर्मा के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें सुमित शर्मा को नामजद आरोपित बनाया गया. सुमित शर्मा को उसके घर से भवानीपुर थाना के पुअनि हरिसचंद्र कुमार ने उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सुमित शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है. चह शराब सहित अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुका है.

