नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना में जख्मी प्रिंस यादव के चाचा धन्नी यादव के द्वारा भवानीपुर ओपी में प्रमुख पति मंटू यादव,अधिवक्ता सिकंदर यादव सहित पंद्रह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी के आरोपी प्रमुख पति मंटू यादव व विपिन यादव को खदेड़कर गिरफ्तार किया.इधर मुख्य आरोपी अधिवक्ता सिकंदर यादव की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है.
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जख्मी प्रिंस के चाचा धन्नी यादव ने प्रमुख पति मंटू यादव, अधिवक्ता सिकंदर यादव, वीरो यादव,तिरो यादव यादव, चंदू यादव, अविनाश कुमार, अमन कुमार, विपिन यादव, विकास कुमार,अभिषेक कुमार, राहुल कुमार,अशोक कुमार,सेंटू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
दिए गए आवेदन में धन्नी यादव ने कहा है कि मेरा भतीजा प्रिंस को प्रमुख पति मंटू यादव ने दौड़ा कर गोली मारा है. जबकि अधिवक्ता सिकंदर यादव ने मुझे भी जान मारने के लिए गोली चलाया जो गोली बगल से निकल गया और मैं बाल-बाल बचा.
पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर सरगर्मी से सर्च अभियान चला रही है.गांव में माहौल तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है पुलिस द्वारा गश्ती तेज कर दिया गया है.