


नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस ने बीते 14 सितंबर को बलाहा बिजली ग्रिड के पास आपसी विवाद में हुई गोलीबारी कांड के आरोपित बलाहा के अंगराज यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों मधुरापुर गांव के स्व कोको यादव का पुत्र कुंदन यादव उर्फ सत्यम कुमार ने गोली चलाकर जख्मी कर जान से मारने की कोशिश करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर बलाहा के अंगराज समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया था.

